शहर के अधिकांश एटीएम हुए खाली...लाडली बहना योजना के पैसे पहुंचते ही महिलाओं की लगी भीड


जबलपुर।
शनिवार को जबलपुर में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में लाडली बहना योजना का वृहद आयोजन किया गया । जहां पर उन्होंने लाडली बहना योजना के अंतर्गत एक सिंगल क्लिक से मध्यप्रदेश की लगभग 1 करोड से उपर महिलाओं के खातों में 1000 रूपयों की राशि भेजी गयी । इसी क्रम में लाडली बहना योजना के पैसे पहुंचते ही बैंकों के एटीएम में रात से ही राशि चैक करने एवं निकालने भारी भरकम भीड मच रही। 

अधिकांश एटीएम हुए खाली

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात से ही शहर के कई एटीएम में कैश खत्म हो गया है। वहीं आज रविवार को बैंक अवकाश होने की वजह से लोगों को कैश के लिए इधर-उधर भटकना पड रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक ऐसी महिलाएं है जिनके खातों अभी तक लाडली बहना योजना की राशि नहीं पहुंची है, ऐसे में वे बार-बार बैंक बैंलेंस की जांच करने एटीएम की तरफ रूख कर रहीं है।


Post a Comment

Previous Post Next Post