सालों से अधूरा पड़ा गोसलपुर रेलवे स्टेशन का फुटओवर ब्रिज...ट्रेक पार करने मजबूर यात्री, हो रहे हादसों का शिकार


जबलपुर ।
पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत गोसलपुर रेलवे स्टेशन पर बन रहा फुटओवर ब्रिज का काम पिछले कई वर्षों से आधा अधूरा पड़ा हुआ है, इसके पहले जब फुटओवर ब्रिज का काम शुरू हुआ था तब गोसलपुर क्षेत्र के रेल यात्रियों व क्षेत्रवासियों के मन में एक खुशी की लहर दौड़ गई थी । लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा फुटओवर ब्रिज का ढांचा तैयार कर शेष काम करना ठेकेदार व आईओडब्ल्यू इंजीनियरिंग विभाग भूल गया । जानकारी के मुताबिक राशि के अभाव से निर्माण कार्य आज भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे प्लेटफार्म में खड़ी गाडिय़ों को इस पार से उस पार क्रास करने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं कई बार ट्रेक पार करते समय हादसे भी हो रहे हैं । वहीं सबसे ज्यादा परेशानी रात के अंधेरे में महिलाओं बच्चों व दिव्यांग जनों को उठानी पड़ती ह,ै जहां एक ओर रेल मंत्रालय द्वारा स्टेशनों में उपलब्ध संसाधनों में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे स्टेशन का आधुनीकरण के साथ सुविधाओं में बढ़ोतरी हेतु किये जा रहे वहीं गोसलपुर स्टेशन में फुटओवर ब्रिज का लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है ।
महाप्रबंधक से मिलकर करेंगे चर्चा
क्षेत्र के अच्छेलाल राजभर, नवल सिंह, लटोरी साहू, जीवन लाल गुप्ता, गुलाब सिंह मरकाम, मनीष पटैल, अरुण सराफ, एडवोकेट राकेश पाठक, संजय सिंह ठाकुर आदि ने बताया कि प्लेटफार्म के आवागमन को जोडने हेतु फुटओवर ब्रिज बड़ी स्टेशनों के साथ छोटी स्टेशनों मे भी बनाये जा रहे हैं, परंतु न जाने क्यों गोसलपुर रेलवे स्टेशन का काम अनेक वर्षो से बंद पड़ा हुआ है । जनसेवा समिति के अध्यक्ष हेमचंद असाटी का कहना है की शीघ्र इसे पूरा कराने हेतु जबलपुर जोन के महाप्रबंधक से मिलकर चर्चा की जाएगी ।
इन्होंने कहा...
स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज के बंद पड़े काम के संबंध में आईओडब्ल्यू इंजीनियरिंग शाखा व विभाग वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार कर अवगत करा दिया गया है ।
सुधीर कुमार गीते, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक गोसलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post