जबलपुर । जिलेहरी घाट में एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले में थाना ग्वारीघाट में आज जिलहरी घाट में श्रीकांत दुबे का शव मिलने की सूचना पर पहुची पुलिस को 26 वर्षीय सुमित दुबे निवासी नई जगदम्बा कालोनी विजयनगर ने बताया कि 17 वर्षीय श्रीकांत दुबे उसका भतीजा है। श्रीकांत 25 जून को दोपहर के वक्त घर से प्रणय तिवारी के साथ निकला था, जिसकी तलाश की जा रही थी लेकिन वह नहीं मिला। इस मामले की रिपेार्ट थाना विजयनगर में की गई थी। जिसके बाद उसके भतीजे का शव आज नर्मदा नदी ग्वारीघाट के जिलहरी घाट में उतराते हुये मिला है। भतीजे श्रीकंात की मृत्यु पानी में डूबने से हुई है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया है ।
Tags
jabalpur