जबलपुर । विगत कई दिनों से अस्पताल में इलाज़रत युवती वेदिका ठाकुर ने 2 दिन पहले अस्पताल में दम तोड़ दिया था । आरोपी भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा द्वारा चलाई गई गोली से घायल देविका ठाकुर की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई थी, जिस पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर में रख दिया था, इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। इसी क्रम आज युवक कांग्रेस आरोपी भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा के दफ्तर पर बुलडोजर लेकर पहुंची। युवा कांग्रेस द्वारा शहर में एक दिन पहले यानी मंगलवार को पोस्टर्स भी लगाए गए थे।कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह प्रशासन आम अपराधियों के साथ बर्ताव करता है, वही सलूक छात्रा को गोली मारने वाले के साथ किया जाए और उसका मकान जमींदोज किया जाए।
कांग्रेस चलाएगी हत्यारे नेता के घर बुलडोजर
युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जितिन राज, प्रदेश महासचिव सौरभ शर्मा और सैकड़ों कार्यकर्ता गंगानगर के पास आरोपी के ऑफिस पहुंचे। वही युवक कांग्रेस की ओर से पोस्टर्स भी लगवाए गए थे। जिसमें लिखा था कि वेदिका सिंह के हत्यारे भाजपा नेता प्रियांश के घर पर क्यों नहीं चल रहा बुलडोजर । यह भी लिखा है- अपराधियों से मोह एवं हत्यारे भाजपा नेता को संरक्षण दे रहे हैं मुख्यमंत्री । युवा कांग्रेस चलाएगी हत्यारे नेता के घर बुलडोजर ।