भिटौनी स्टेशन पर हुई रेल दुर्घटना का डीआरएम ने किया निरीक्षण


जबलपुर।
भिटौनी स्टेशन पर पेट्रोलिंग साइडिंग में पिछले दिन हुई रेल दुर्घटना के बाद आज गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक  विवेक शील ने साइडिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री शील ने दुर्घटना स्थल में रेलवे कर्मचारियों से दुर्घटना के विषय में चर्चा की तथा दुर्घटना के बाद त्वरित गति से रेलवे  ट्रैक क्लियर करने के  निर्देश दिए। भिटोनी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री शील ने शंटिंग के कार्य में लापरवाही न बरतने, पूर्ण लगन एवं सजगता के साथ रेलवे कार्य करने की रेल कर्मचारियों को समझाइश दी। इस अवसर पर डी आर एम  ने दोपहर की तेज  धूप में रेलवे ट्रैक पर पैदल चलकर रेलवे ट्रैक का मुआयना किया तथा सिग्नल एवं इंजीनियरिंग विभाग के कार्य की समीक्षा कारते हुए अधिकारियो से खंड में  पूरी सजगता से कार्य करने की सलाह दी। इस दौरान मंडल  के अधिकारी  पी.के.सिंह, आलोक तिवारी, प्रिंस विक्रम, आलोक वर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं इंजीनियरिंग, दूर संचार,परिचालन विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post