जबलपुर : इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान मैं लाखों की चोरी... सीसीटीवी में कैद हुई घटना


जबलपुर।
बीती देर रात चोरों द्वारा एक इलेक्ट्रॉनिक एवं फर्नीचर की दुकान लाखों रुपए की चोरी अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक महानद्दा स्थित क्लासिक फर्नीचर एवं इलेक्ट्रानिक की शटर का  लॉक काटकर लाखों रुपए कैश लेकर चोर फरार हो गई । सुबह जब दुकान के संचालक ने जाकर देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर काउंटर में रखा कैश  गायब था ।

ड्राज  में रखे बिक्री के पैसे गायब

  इस मामले में दुकान संचालक राजेंद्र पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि दुकान में रखे ड्राज में एक लाख 64 हजार रुपए बिक्री के रखे हुए थे। जो चोरी हो गए।  वही इस चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post