जबलपुर से गोवा और कोयंबटूर जाने वाली ट्रेनों की रेलवे ने बढ़ाई अवधि


जबलपुर
। जबलपुर से सीधे गोवा तथा दक्षिण भारत  जाने वाली जबलपुर –कोयम्बतूर एक्सप्रेस  को रेल प्रशासन ने विस्तृत  करते  हुए यात्रियों की सुविधा के लिए तीन माह के लिए बढ़ा दिया है जिससे कि अब घुमने के लिए गोवा और दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को इसका सीधे लाभ मिलेगा। वर्तमान में इस ट्रेन के   संचालन की अवधि 30 जून को समाप्त होने वाली थी।  इस सम्बन्ध में सीनियर डी सी एम श्री विश्व रंजन ने बताया कि  गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब 29 सितंबर 2023 तक  तथा वापसी के लिए  गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर को  2 अक्टूबर  तक  चलाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है ।

 इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
  उल्लेखनीय है कि पर्यटक स्थल गोवा सहित भुसावल, रत्नागिरी, थिविम, मडगाव (गोवा), उडपी, पालघाट,होकर कोयंबटूर तक का 2218 किलो मीटर का सफ़र करने वाली यह  स्पेशल ट्रेन प्रति शुक्रवार को जबलपुर से रात 11.50  बजे आगमन होती है तथा वापसी में सोमवार को कोयंबटूर से दोपहर में 3.30 बजे चलती है। इस ट्रेन की अवधि में विस्तार से यात्रियों को अब उक्त स्टेशनों की यात्रा करने में सुविधा मिलेगी। इस स्पेशल ट्रेन से जबलपुर, सहित कटनी,दमोह सहित नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशन के यात्री बड़ी संख्या में उक्त स्टेशनों की यात्रा करते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post