जबलपुर। भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकडा है। इस संबंध में थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा चौक संजयनगर में एक व्यक्ति नशीले इंजेक्शन बेचने के लिये खड़ा है। सूचना पर मौके पर दबिश दी गई जहां पर पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। जिसे घेराबंदी करते हुए पकडा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम 43 वर्षीय गुड्डू उर्फ पुरूषोत्तम काछी निवासी जयप्रकाश नगर अधारताल बताया। वहीं आरोपी की तलाशी लेने पर थैले के अंदर से पेकाविल इंजेक्शन 17 नग एवं 17 नग ब्यूप्रेर्नोफाईन इंजेक्शन आई (ब्यूपिन) रखे मिले। पुलिस द्वारा नशीले इंजेक्शन सहित बिक्री के 250 रूपए जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 5/13 म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक राजेश केवट की भूमिका रही।
रोजाना पकडे जा रहे नशे के सौदागर
उल्लेखनीय है कि शहर में नशीले इंजेक्शन बेचने पर आए दिन आरोपियों को पुलिस द्वारा पकडा जा रहा है। इन नशे के सौदागरों के कारण शहर का युवा वर्ग भी इसकी चपेट में आ रहा है। जल्द ही अगर ऐसे आरोपियों पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर देखने को मिल सकती है।