तेज रफ़्तार ट्रक ने मचाया कोहराम...2 लोगों की मौत, हादसे में कई घायल


जबलपुर।
 एक तेज रफतार ट्रक  ने पीछे से आकर 2 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसें में दोनों की मौके  पर ही मौत हो गई। इस मामले में थाना भेड़ाघाट में आज सुबह 35 वर्षीय मोह. सरफराज निवासी सुब्बाशाह मस्जिद के पीछे हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह प्रापर्टी क्रय विक्रय का काम करता है। बीती शाम सुब्बाशाह मैदान से मून लाईट होटल नरसिंहपुर अपनी बहन की रिशेप्सन पार्टी में बुनियादी ट्रवल्स की बस से मौहल्ले के 25-30 लोगों के साथ नरसिंहपुर गया था। जहां से पार्टी के बाद सब लोग बस से वापस जबलपुर आ रहे थे। इसी दौरान आधी रात के समय तेवर ब्रिज भेड़ाधाट के पास बस को रोड किनारे साईड पर रोककर निस्तार हेतु उतरे। उस समय जाहिद हुसैन, मोह. नशीम बस के पीछे रोड पर खड़े थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक के चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये जाहिद हुसैन एवं मोह. नशीम को टक्कर मारते हुये बस में पीछे से टक्कर मार दी। 

घायलों को मेडिकल किया रेफर 

हादसे में  58 वर्षीय जाहिद हुसैन निवासी मक्कानगर गली नम्बर 2 रजा चौक हनुमानताल एवं 35 वर्षीय मोह. नशीम उर्फ करिया निवासी पचकुईया चौराहा ठक्कर ग्राम हनुमानताल की मृत्यु हो गई। वहीं बस में पीछे बैठे हसनैन, खुशनुमा, इकरा, आशीष पोरते और अन्य लोगों को चोेटें आ गई। जिन्हें 108 एम्बुलेंस से मेडिकल भिजवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post