पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को जापान में नौकरी पाने का मौका...कलेक्ट्रेट से कर सकते हैं आवेदन


जबलपुर ।
मप्र शासन पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग भोपाल द्वारा प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के युवाओं को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना के अन्तर्गत जापान में केयर वर्कर जॉब रोल के लिये चयनित पिछड़ा वर्ग के युवाओं का प्रशिक्षण कार्यकम जबलपुर में रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश की पिछड़े वर्ग की युवतियों को केयर वर्कर जॉब रोल पर रोजगार के लिये इंटर्न के रूप में 3 से 5 वर्षों के लिये जापान भेजा जाना है । संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित ने कहा कि ऐसे छात्र-छात्राओं जो एएनएम, जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग हो पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया है और वे प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। वे कलेक्टर कार्यालय में स्थित पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कक्ष कमांक-52 में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर तक्काल फार्म भरना सुनिश्चित करा सकते हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post