मण्डप के लिए लकडी लेने जंगल गए वृद्ध की मिली लाश...शरीर पर थे जानवर के काटने के निशान


जबलपुर।
शादी में मण्डप के लिए लकडी लेने जंगल गए एक वृद्ध की परिजनों को लाश मिली। इस मामले में थाना बरगी में दिनांक बीती शाम सुकरी में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पहुंची पुलिस केा 45 वर्षीय बल्ला यादव निवासी ग्राम सुकरी ने बताया कि उसके पिता 70 वर्षीय मंगल यादव गांव के शिवप्रसाद नाथ के यहां शादी होने के चलते मण्डप की लकड़ी लेने कलर पठार के जंगल गए थे। लेकिन वह शाम तक वापस घर नहीं आए। जिसके बाद वह एवं गांव के ब्रजेश पटैल, मनोज कुमार भूमिया तथा 10-20 लोग पिता की तलाश में जंगल गए। जहां पर उसके पिता का शव चरई भरका के जंगल में मिला। उनके शरीर के जांघ, गर्दन एवं अन्य जगह किसी जंगली जानवर के काटने खरोचने जैसे निशान दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post