मकान की म्यारी में फंदा बनाकर युवक ने की खुदखुशी...घर-परिवार से रहता था अलग

 


जबलपुर।
घर-परिवार से अलग रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामलें में थाना चरगवंा में बीती रात ग्राम भिड़की हार मे अनिल गोंड़ अपने खेत में बने मकान के कमरे में म्यारी से फांसी लगाकर खत्म हो जाने की सूचना पर पहुंची को 25 वर्षीय सुनील गौंड़ निवासी निवासी ग्राम भिड़की ने बताया कि वह उसका बड़ा भाई 30 वर्षीय अनिल गोंड़ अलग-अलग रहते थे। युवक के मुताबिक उसके बड़े भाई अनिल की शादी लगभग 10-12 वर्ष पूर्व हुई थी और उनके 2 बच्चे हैं। बड़े भाई अनिल खेत में बने मकान भिड़की हार में रहते थे। वहीं उनकी अनिल की पत्नी लगभग 2 वर्ष पूर्व किसी के साथ चली गई थी। उसका 8 वर्षीय बेटा जीजा के घर ग्राम कमतिया में रहता है। युवक के पुलिस को बताया कि 6 मई को वह रात में शादी में ससुराल ग्राम सोमती चला गया था। तभी दूसरे दिन उसके जीजा ने फोन पर बताया कि अनिल ने खेत में बने मकान की म्यारी में रस्सी से फांसी लगा ली। जिसपर उसने पहुंचकर देखा तो उसका भाई अनिल गोंड़ ने फांसी लगा ली थी और उसकी मत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post