खेत में सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आया युवक...मौत


जबलपुर।
करंट की चपेट में आने से एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। इस मामले में थाना बेलखेड़ा में बीती रात 35 वर्षीय रामजी धुर्वे निवासी महगवां बेलखेडा ने पुलिस को सूचना दी कि शाम के वक्त वह अपने खेत पर था और उसका भतीजा 21 वर्षीय रामदयाल धुर्वे अपने बोर में था और सिचाई कर रहा था। इसी दौरान उसके भतीजे की चिल्लाने की आवाज आई जिसपर उसने भतीजे रामदयाल को देखा जो नहीं दिखा। बाद में टपरिया में आकर देखा तो रामदयाल नीचे पड़ा हुआ था और बिजली की डोरी टूटी पड़ी हुई थी। उसने डोरी को लकड़ी से अलग कर देखा तो रामदयाल की सांस चल रही थी। जिसके बाद उसने आसपास आवाज लगाई और लोगों की मद्द से रामदयाल को उपचार हेतु ले जाने हेतु एम्बुलेंस को बुलाया। लेकिन एम्बुलेंस आने के बाद चैक करने पर रामदयाल को की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post