हमले की फिराक में देशी बम और कट्टा लिए वृद्धा आश्रम के पास खडा था पीटर...पुलिस ने दबोचा


जबलपुर।
हमला करने की फिराक में खडे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री सरिता बर्मन ने बताया कि आज शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति वृद्धा आश्रम के पास हाथ में सुअरमार बम लेकर खड़ा हुआ है। जो गम्भीर घटना घटित कर सकता है। मुखबिर की सूचना पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गई। जहां पर आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी करते हुए पकडा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम पीटर उर्फ प्रकाश बर्मन बताया। तलाशी लेने पर पीटर के पास से 2 देशी बम, कमर मे वायें तरफ एक देशी कट्टा जिसमें 1 कारतूस लोडेड रखे हुए मिला । पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी पीटर उर्फ प्रकाश बर्मन निवासी शास्त्री नगर तिलवारा के कब्जे से 2 देशी बम, एक देशी कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी को  गिरफ्तार किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post