जबलपुर । सीहोरा स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर झंडा बाजार में अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर 13 चांदी के छत्र, 1 किलो चांदी का बड़ा कलश और 3 दान पत्रों में रखे लगभग 1 लाख रूपए चुरा कर ले गए। चोरों ने भगवान आदिनाथ की प्रतिमा को मंदिर परिसर में ही छोड़ दिया। चोरी की वारदात का तब लगा, जब मंदिर का माली सुबह ताला खोलने पहुंचा।
समाजलंबियों ने जताया आक्रोश
जानकारी के मुताबिक सिहोरा थाना अतंर्गत 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर झंडा बाजार में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी की गई। इस मामले की खबर लगते ही सिहोरा थाना प्रभारी प्रभारी गिरीश धुर्वे पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर पहुंचे। जिन्होंने बताया कि सिहोरा के झंडा बाजार स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सुबह करीब 5 बजे के लगभग माली ताला खोलने पहुंचा। उसने देखा कि मंदिर परिसर के चैनल गेट में लगा ताला टूटा था। अंदर देखा तो गर्भ गृह का ताला भी टूटा पड़ा था। उसने तुरंत इसकी जानकारी समाज के अन्य लोगों को दी। मौके पर डॉ आनंद मोहन जैन, संजय जैन, आनंद प्रकाश जैन, सन्मति जैन विनय जैन, अरुण जैन, जितेंद्र जैन, मुलायम चंद्र जैन सहित जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए । मंदिर परिसर के गर्भगृह में स्थापित अधिकतर प्रतिमाओं के चांदी के छत्र गायब थे। वही भगवान आदिनाथ की प्रतिमा मंदिर परिसर में पड़ी थी । इस वारदात से जैन समाजलंबियों में काफी आक्रोश छा गया है उन्होंने पुलिस की कार्यशैली, गश्त पर नाराजगी जताई है।
3 दान पेटियों के टूटे ताले
मंदिर की जांच करने पर गर्भ गृह के 3 दान पत्रों के ताले टूटे हुए थे। जिनमें रखे लगभग 1 लाख रूपए नगद गायब थे। पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि चोर मंदिर परिसर के पिछले हिस्से से अंदर घुसे होंगें। वहीं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मंदिर परिसर और दान पत्र से आवश्यक नमूने लिए। साथ ही डॉग एक्सपर्ट की टीम को मंदिर परिसर के आसपास घुमाया गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।