आधी रात संभ्रांत परिवारों के घरों में घुसी पुलिस...बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों में दहशत, उखरी रोड़ स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी का मामला


जबलपुर ।
शहर में ऐसा मामला सामने आया हैं, जहां पर आधी रात पुलिस के द्वारा संभ्रांत परिवारों के घरों में घुसकर चैकिंग की गई । पुलिस को देख लोगों में दहशत माहौल व्याप्त हो गया । सूत्रों के मुताबिक मंगलवार देर रात उखरी रोड स्थित स्टेट बैंक कालोनी में रहने वाले लोगों के घरों में आधी रात लगभग 3 बजे के बीच गोहलपुर पुलिस द्वारा कई घरों का दरवाजा खटखटाया गया । ये वो समय होता है जब लोग अपने घरों में गहरी नींद में सो रहे होते है। इसी बीच बार-बार गेट खटखटाने पर कुछ लोग घरों के बाहर निकले। जिन्होंने देखा कि बाहर भारी पुलिस बल तैनात है । जिसके बाद लोगों द्वारा पुलिस से पूछा गया कि आधी रात घरों का दरवाजा क्यों खटखटाया जा रहा है। जिसपर पुुलिस अचानक घरों के अंदर घुस गई और एक-एक कमरों की तलाशी ले डाली ।
गुमशुदा नाबालिग की मिली थी लोकेशन
पिछले कई दिनों गोहलपुर थाना स्थित कृष्णा नगर में रहने वाली के नाबालिग किशोरी घर से गायब हो गई थी। जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक इसी बीच पुलिस को जानकारी लगी की गुमशुदा नाबालिग स्टेट बैंक क्षेत्र में कहीं है । जिसके चलते पुलिस द्वारा आधी कई घरों का दरवाजा खटखटाया गया ।
क्षेत्रीय लोगों ने लगाए आरोप
इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कालोनी के रहवासियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस द्वारा आधी रात सभ्रांत घरों में चैंकिंग करना कहा कि उचित बात है। लोगों ने बताया कि आधी रात अचानक घरों में  आई पुलिस को देख उनके बूढ़े माँ-बाप, पत्नी एवं बच्चे घबरा गए। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा उनके एक-एक कमरों को चैक किया गया ।
दीनदयाल बस स्टेंड से मिली गुमशुदा नाबालिग
जानकारी के मुताबिक जिस गुमशुदा नाबालिग किशोरी को ढूंढने पुलिस द्वारा आधी रात घरों में घुसकर चैकिंग की गई थी। वह किशोरी आज पुलिस को दीनदयाल बस स्टेंड में मिली। प्रारंभिक जांच के पता चला है कि नाबालिग किशोरी अपने एक परिचित के यहां ठहरी हुई थी। पुलिस द्वारा किशोरी से आगे की पूछताछ की जा रही है ।     


Post a Comment

Previous Post Next Post