अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर आ सकते हैं पीएम नरेन्द्र मोदी... आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने किया निरीक्षण


जबलपुर ।
आगामी 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संस्कारधानी में आगमन हो सकता है। जिसको लेकर आज बुधवार को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव कविता गर्ग ने जबलपुर पहुंचकर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गैरिसन ग्राउंड सदर, आयुर्वेद कॉलेज मैदान, गौरीघाट और रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया है। हालांकि अभी इस कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है । जानकारी के मुताबिक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की हस्तियां शामिल होंगी। जिसके चलते शासन कार्यक्रम स्थल के चयन के साथ-साथ अन्य तैयारियों में जुट गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post