कंफर्म रेल टिकिट कराने दलाल सक्रिय...यात्रियों से वसूल रहे मनमानी रकम


जबलपुर।
एक तरफ गर्मी के सीजन में रेलवे टिकिटों को लेकर ट्रेनों भारी मारामारी चल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ वीआईपी कोटे के जरिए यात्रियों की टिकिट कराने दलाल सक्रिय हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक इन दलालों की पकड जबलपुर रेल मंडल एवं पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में उपर तक है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दलालों ने एसी 1 एसी 2 एसी 3 और स्लीपर कोच की टिकिटों को कंफर्म कराने के लिए अलग-अलग रकम निर्धारित कर रखी हैं।  

500 रूपए प्रति टिकिट तक ले रहे दलाली

कंफर्म टिकिट कराने वाले यह दलाल एसी बर्थ की टिकिटों को कंफर्म कराने 500 रूपए प्रति टिकिट की दलाली तक ले रहें हैं। वहीं स्लीपर कोचों की टिकिटों को कंफर्म कराने 200 से 300 रूपए तक ये दलाल यात्रियों  से वसूल रहे है। 

ई टिकिट बनाने वाले सेंटर्स की मिलीभगत से चल रहा काम

ट्रेनों की टिकिटों को कंफर्म करवाने में दलालों के साथ-साथ ई-टिकिट बनाने वाले ऑनलाइन सेंटरों के संचालकों की मिलीभगत भी इसमें शामिल है। क्योंकि जब किसी यात्री द्वारा इन ऑनलाइन सेंटर से रेलवे टिकिट बुक करवाने पर अगर उन्हें टिकिट में वेटिंग मिलती है। तो यात्री उसी ऑनलाइन संचालक से टिकिट कंफर्म कराने के लिए कहता है। जिसके बाद ये लोग यात्रियों से मोटी रकम वसूल कर टिकिटों को कंफर्म कराने आगे दलालों के पास भेज देते है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post