पुलिस की गिरफ्त में शातिर नकबजन...जीजा के साथ मिलकर देता था वारदात को अंजाम, देखिए वीडियो


जबलपुर।
पुलिस द्वारा एक शातिर नकबजन को पकडा गया है। इस संबंध में थाना अधारताल में 11 मई मुखबिर से सूचना मिली कि महाराजपुर में हनुमान मंदिर बावली के पास एक व्यक्ति खडा है जो बहुत ही कम कीमत मे जेवर बेचने की बात कर रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गई। जहां पर पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकडने पर उसने अपना नाम 30 वर्षीय सतेन्द्र बर्मन पिता स्व. बेड़ीलाल बर्मन निवासी ग्राम गुर्दा थाना अधारताल बताया। तलाशी लेने पर जेब मंे जेवर रखे हुये मिला जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया जेवर चोरी के होने के संदेह पर सतेन्द्र बर्मन को थाना लाया गया। जिसके बाद सघन पूछताछ करने पर आरोपी ने पिछले दिनों रात्रि में पटेल नगर बावली के पास महाराजपुर में तथा पनागर, अधारताल, गोहलपुर, माढोताल में 5-6 घरों में छत के रास्ते से घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल चोरी करना स्वीकार स्वीकार करते हुये चुराये हुये कुछ जेवर  अपने घर मे छिपाकर रखना एवं कुछ जेवर एवं मोबाईल ग्राम गुर्दा निवासी संदीप कोरी के पास गिरवी रखना बताया।



लाखों को सामान बरामद          

पुलिस ने आरोपी सतेन्द्र बर्मन की निशादेही पर घर के अंदर रखी पेटी से मे छिपाकर रखे सोने का 1 मंगल सूत्र, 10 नग लंबी गुरिया व 24 नग चपड़े वाली गुरिया, 1 मंगलसूत्र लोकेट वाला, चांदी की एक जोड़ पायल, दो नग बच्चों की चूड़ी, एक जोड़ अंगूठा बिछिया, एक नग ब्रसलेट, चार जोड़ बिछिया, दो  अंगुठी, एक जोड पायजेब तथा 3 टचस्क्रीन मोबाईल जब्त किये गये। वहीं जेवर गिरवी रखने वाले संदीप कोरी निवासी ग्राम गुर्दा थाना अधारताल के घर पर दबिश देते हुये 30 वर्षीय संदीप कोरी को अभिरक्षा में  लेते हुये आरोपी संदीप कोरी से सतेन्द्र बर्मन द्वारा गिरवी रखे सोने की 2 अंगूठी, 1 जोड़ कान की बाली, एक जोड झुमकी, तीन जोड़ चांदी की पायल, एक रेडमी कंपनी का स्क्रीन टच जप्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अधारताल शैेलेष मिश्रा, उप निरीक्षक भरत सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक  मोहन तिवारी, रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, आरक्षक राजेश केवट की भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post