जबलपुर । पिछले कई दिनों से एक आश्रम से गायत हुई 3 किशोरियों को पुलिस ने खोज निकाला है। जानकारी के मुताबिक सगड़ा रोड में स्थित आशा निकेतन आश्रम से 18 अप्रैल को आशा निकेतन में रहने वाली 3 किशोरी लगभग 14 से 16 साल वर्ष की बिना किसी को कुछ बताए कही चली गई थी। आश्रम प्रबंधन ने किशोरियों के गायब होने की सूचना तिलवारा थाना पुलिस को थी। जिसके बाद से तिलवारा थाना पुलिस ने तत्काल किशोरियों के गायब होने के बाद तुरंत किशोरियों की तलाश में जुट गई थी। इसी दौरान पुलिस को एक किशोरी 19 अप्रैल को शहर में ही मिल गई थी। जिसके बाद दूसरी किशोरी 21 अप्रैल और तीसरी आज मिल गई है। पुलिस को पूछताछ के दौरान किशोरियों ने बताया कि उन्हें आश्रम में अच्छा नही लग रहा था इसलिए वह चली गई थी। पुलिस का कहना है कि तीनों ही किशोरियों को सुरक्षित दस्तयाब कर आश्रम संचालक को सौंप दिया गया है।
Tags
jabalpur