जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा तीसरी लाइन के साथ निशातपुरा यार्ड को चालू करने के लिए निशातपुरा यार्ड में दिनांक 20 अप्रैल से 6 मई तक किये जा रहे प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली भोपाल-दमोह-भोपाल एवं भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय किया गया है। गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस को दिनांक बीते 21 अप्रैल से 2 मई तक कोटा-भोपाल-कोटा के मध्य निरस्त निरस्त किया गया था। जिसके परिणामस्वरुप रेक के अभाव में गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 3 मई को भोपाल से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन 3 मई को दोनों दिशाओं में अपने निरस्त रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी जबलपुर-संतराकाछी हमसफऱ एक्सप्रेस
इसी प्रकार रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर मण्डल पर 11 मई से 13 मई तक पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ होने वाली जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर से संतरागाछी हमसफऱ एक्सप्रेस दिनांक 11 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया राउरकेला-हटिया-मुरी-टाटा होते हुए गंतव्य को जाएगी अर्थात चक्रधरपुर स्टेशन नहीं जाएगी ।