BREAKING NEWS : नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में सीबीआई ने मारी रेड


जबलपुर ।
भोपाल से आई सीबीआई की टीम ने आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच के निर्देश पर जबलपुर पहुंचकर नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक 6 सदस्यी टीम ग्वालियर से जबलपुर पहुंची है, जिनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं। जबलपुर पहुंची सीबीआई की टीम सबसे पहले लेडी एल्गिन अस्पताल के पीछे स्थित शासकीय रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज पहुंची जहां टीम ने मान्यता शर्तों के मुकाबले कॉलेज में मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टॉफ की जांच की। इस दौरान सीबीआई की टीम ने रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेजों को खंगाला और रिपोर्ट तैयार कर नर्सिंग कालेज अधीक्षक से भी पूछताछ की है। इसके बाद सीबीआई की टीम पनागर स्वास्थ्य केंद्र भी गई थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर जबलपुर पहुंची सीबीआई टीम को अपनी जांच रिपोर्ट आगामी 12 मई को हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच में पेश करनी है। गौरतलब है कि ग्वालियर हाईकोर्ट ने सत्र 2020-21 में मान्यता पाने वाले नर्सिंग कॉलेजों की जांच सीबीआई को सौंपी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post