भारी मात्रा में 2 हजार के नोटों को बदलवाने शहर में एक्टिव हुए दलाल...देखिए ये खास रिपोर्ट


जबलपुर।
देशभर आरबीआई द्वारा 2 हजार के नोटों को पूरी तरह से वापस लेने का फैसले के बाद से ही संस्कारधानी में  एक बार फिर दलाल एक्टिव हो गए है। इसके पहले ऐसा मंजर तब देखने को मिला था जब 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 के नोटों का चलन से बाहर कर दिया गया था। ये वो समय था जब जबलपुर सहित पूरे देशभर में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई थी। आम-जनता अपने पास रखे 500 और 1000 के नोटों को लेकर इधर-उधर भटक रही थी। 

10 से 20 प्रतिशत लेकर बदलवाए जा रहे थे नोट

500 एवं 1000 रूपए के नोटों को बदलवाने के लिए जबलपुर सहित पूरे देशभर में दलाल एक्टिव हो गए थंे। ये दलाल बैंकों से सांठगांठ कर भारी मात्रा में लोगों के प्रतिबंधित नोटों को नए नोटों में बदलवाने काम कर रहे थे। ये दलाल कस्टमरों से 10 से 20 प्रतिशत कमीशन लेकर रूपए बदलवा रहे थे। जानकारी के मुताबिक उस समय ऐसे मामलों में लिप्त कई दलालों और बैंक कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार  किया था। जो कमीशन के बदले पुरानें नोटो को बदलवाने का काम रहे थे। 

फिर शुरू हुआ दलाली का वो दौर

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2000 के नोटों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है। जिसके बाद से जबलपुर में एक बार फिर दलाल एक्टिव हो गए है। जो कमीशन लेकर 2000 के नोट बदलवाने का काम कर रहे हैं। सूऋों के मुताबिक ये दलाल लोगों के मार्फत अपनी बात बडे व्यापारियोें तक पहुंचा रहे है। और एक ही बार नोटों को बैंकों की एक्सचेंज कराने की बात कर रहे है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post