तीन दिन बाद है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आवेदन भरने की अंतिम तारीख...जबलपुर जिले में लाखों महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन


जबलपुर।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च 2023 को लाडली बहना योजना की शुरूवात की गई थी। जिसमें मप्र के अंतर्गत आने वाली 23 से 60 वर्ष के बीच की महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत 1000 रूपए प्रतिमाह देने की घोषणा की गई थी। इस योजना में भरे जाने फार्म के लिए प्रशासन द्वारा शिविर लगाए जा रहे है। जिसकी अब अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। जानकारी के मुताबिक  लाडली बहना योजना फार्म भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है। जिसके बाद आवेदकों के फार्म भरना बंद हो जाएंगे। वहीं इस प्रक्रिया के खत्म होने के बाद महिलाओं द्वारा भरे गए आवेदनों की जांच की जाएगी। जिसके बाद 10 जून 2023 को प्रदेश की महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पहली किश्त 1000 रूपए उनके खातों में भेजी जाएगी। 

जिले में अब तक हुए 3 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिले में अभी तक 3 लाख 43 हजार 389 महिलाओं द्वारा आँनलाइन पंजीयन कराया जा चुका है। योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगाये जा रहे शिविरों में बुधवार को 7 हजार 886 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये गए हैं। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बुधवार की शाम तक नगर निगम जबलपुर में 1 लाख 19 हजार 588, जनपद पंचायत शहपुरा में 32 हजार 321, जनपद पंचायत जबलपुर में 31 हजार 245, जनपद पंचायत मझौली में 30 हजार 489, जनपद पंचायत पाटन में 26 हजार 444, जनपद पंचायत सिहोरा में 26 हजार 226, जनपद पंचायत कुंडम में 23 हजार 639, जनपद पंचायत पनागर में 23 हजार 388, नगर पालिका सिहोरा में 7 हजार 188, नगर पालिका पनागर में 4 हजार 789, जबलपुर केंट में 4 हजार 31, नगर परिषद कटंगी में 3 हजार 396, नगर परिषद शहपुरा में 2 हजार 587, नगर परिषद पाटन में 2 हजार 403, नगर परिषद मझौली में 2 हजार 363, नगर परिषद बरेला में 2 हजार 232 तथा नगर परिषद भेड़ाघाट में 1 हजार 060 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविरों के माध्यम से पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post