पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र सिद्धार्थ मलैया दोबारा भाजपा में हुए शामिल


भोपाल।
मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया दोबारा भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंनें भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा आदि की मौजूदगी में भाजपा पार्टी की सदस्यता ली है। इस दौरान उन्होंनें कहा कि पार्टी ने उन्हें दोबारा मौका दिया उसके लिए आभार।  उल्लेखनीय है कि साल 2020 के दमोह उपचुनाव में सिद्धार्थ मलैया को बगावत करने पर भाजपा ने निष्कासित कर दिया था। जिसपर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते भाजपा ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post