जबलपुर । जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बनाए रखने पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी के नेतृत्व में राजपत्रित अधिकारी, शहर एवं देहात थाना प्रभारी क्षेत्र के व्यस्त, संवेदनशील तथा अपराध संभावित क्षेत्रों में पैदल भ्रमण निकले। भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस सदैव आपके साथ है। इस मौके पर कप्तान टीके विद्यार्थी ने स्वयं हनुमानताल, गोहलपुर व कोतवाली के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि पैदल भ्रमण का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असमाजिक तत्वों-गुण्डे बदमाशों में हो पुलिस का खौफ रहे। सभी पुलिस अधिकारियों ने बल के साथ क्षेत्र के व्यस्त, संवेदनशील और अपराध संभावित क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करते क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी ली।
पैदल भ्रमण में सभी एएसपी, सीएसपी, डीएसपी, अपने अनुभाग के एक थाने में पैदल भ्रमण में उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान दुकानदारों एवं स्थानीयजनों से संवाद कर क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी लेकर समस्या जानीं।
Tags
jabalpur