घर के अंदर मृत हालत में पड़ी हुई मिली महिला...बदबू आने पर पडोसियों ने दी सूचना


जबलपुर ।
एक बुजुर्ग महिला की उसके घर में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवा दिया है। इस संबंध में ग्वारीघाट थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि पुरानी बस्ती में रहने वाले लोगों से सूचना मिली की ठाकुर सिंह के घर से बदबू आ रहीं है और घर भी बाहर से बंद है। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि एक कमरे के घर से बदबू आ रहीं है, दरवाजा खोलकर देखा तो लगभग 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मृत हालत में  पड़ी हुई थी। पूछताछ पर पड़ोसियों ने मृतक महिला का नाम लूली बाई बताया जो अपने पति के साथ नर्मदा नदी के तट ग्वारीघाट पर भीख मांगकर गुजारा करती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post