जबलपुर । शहर में पहलीबार व्हील चेयर क्रिकेट महापौर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा जबलपुर और छतरपुर के बीच टॉस कराकर रानीताल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 4 जिले जबलपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ (निवारी) एवं गुना भाग ले रहे हैं। ओपनिंग मैच जबलपुर और छतरपुर के बीच खेला गया। वहीं जबलपुर के कैप्टन संजय रजक और उप कैप्टिन उत्तम राव है। आयोजन समिति से राजेन्द्र रजक, महेश सोनी एड. गुरुप्रसाद सिंह कुशवाहा, रितेश मालवीय, माउन्टेन मैन अंकित सेन एड. संदीप माली देवेन्द्र काछी एवं अन्य उपस्थित रहे ।
जबलपुर । शहर में पहलीबार व्हील चेयर क्रिकेट महापौर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा जबलपुर और छतरपुर के बीच टॉस कराकर रानीताल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 4 जिले जबलपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ (निवारी) एवं गुना भाग ले रहे हैं। ओपनिंग मैच जबलपुर और छतरपुर के बीच खेला गया। वहीं जबलपुर के कैप्टन संजय रजक और उप कैप्टिन उत्तम राव है। आयोजन समिति से राजेन्द्र रजक, महेश सोनी एड. गुरुप्रसाद सिंह कुशवाहा, रितेश मालवीय, माउन्टेन मैन अंकित सेन एड. संदीप माली देवेन्द्र काछी एवं अन्य उपस्थित रहे ।