जबलपुर । कोरोना की रफ्तार शहर में फिर धीरे-धीरे बढऩे लगे है। मार्च महीनें की शुरूआत से ही धीरे-धीरे एक-एक कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे है।
वहीं आज जारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिपोर्ट के मुताबिक 2 और मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आज 1 अप्रैल को कुल 20 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमे 2 मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं आज दिनांक तक कुल कोरोना से संंक्रमित लोगों की संख्या 68660 हो चुकी हैं। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित मृतकों की संख्या 817 हो चुकी है। वहीं एक और संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। हालांकि संक्रमित मिले मरीज में कोरोना के खास लक्षण नहीं पाए गए है। बहरहाल प्रोटोकॉल के तहत मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है।
इन क्षेत्र में पाए गए मरीज
कोरोना से संक्रमित मरीजों के बारे में डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि दोनों मरीज 58 से 60 साल की आयु के हैं। वहीं एक मरीज का उपचार विजय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं। इसके अलावा दूसरा संक्रमित मरीज होम सांइस कॉलेज रोड़ क्षेत्र में पाया गया है। जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है ।