जबलपुर । मप्र उच्च न्यायालय ने प्रदेश की विभिन्न अधीनस्थ अदालतों में पदस्थ 150 न्यायिक अधिकारियों को स्थानांतरित किया है। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चैबे से सूची जारी की। इस के अनुसार न्यायिक अधिकारी सिद्धार्थ कुमार शर्मा को बुढ़ार शहडोल से इंदौर, अमित मालवीय को त्योंथर रीवा से ग्वालियर, प्रीति अग्रवाल आगर शाजापुर से गौहरगंज रायसेन, अजय प्रताप सिंह यादव को भोपाल से सतना, शिवांगी श्रीवास्तव को उज्जैन से विदिशा, सरिता चैधरी को गौहरगंज रायसेन से उमरिया, रेनू यादव को भोपाल से सतना, मिलानी सिंग को छतरपुर से जबलपुर, राधाकृष्ण यादव को ग्वालियर से नरसिंहपुर, पूजा गोले को नरसिंहपुर से बिरसिंहपुर पाली उमरिया, रावेन्द्र कुमार सोनी इंदौर को बसोड़ा विदिशा, पूर्णिमा कोटे राजन को सोनकच्छ देवास से ग्वालियर, वेदप्रकाश सागर को मांडेर दतिया से जबलपुर, निधि शाक्यवार को भोपाल से पन्ना, आकांक्षा टेकाम को मुलताई बैतूल से बुढ़ार शहडोल, ललता सिंह को भोपाल से कटनी, ऊषा कांता बैरागी को ग्वालियर से धार व निर्मला वास्कले को अलोट रतलाम से इंदौर, नीरज कुमार ठाकुर को मंझौली सीधी से इंदौर, राकेश भिड़े कसवाड़ मंडलेश्वर से भीकनगांव मंडलेश्वर, पलक राय को विदिशा से निवाड़ी टीकमगढ़, अदिति कुमार शर्मा सतना को टीकमगढ़, अंकिता त्रिपाठी इंदौर से कटनी, रिचा भटेजा को इंदौर से निवास मंडला, सोनाक्षी जोशी को नर्मदापुरम से मुरैना व रिचा जैन को ग्वालियर से आस्था सिहोर स्थानातंरित किया गया है। यह सूची मप्र हाईकोर्ट की बेवसाईट पर अपलोड कर दी गई है।
अन्य जिला अदालतों के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बदले-
एक दिन पूर्व जारी एक अन्य स्थानांतरण आदेश के जरिये उच्च न्यायालय ने जिला एवं सत्र न्यायालय जबलपुर में पदस्थ प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना की सेवानिवृत्त होने के मद्देनजर उनके स्थान पर आलोक अवस्थी को पदस्थ करने की व्यवस्था दी थी, वे नर्मदापुरम में सेवाएं दे रहे थे। इसी तरह इसी तरह भगवती प्रसाद शर्मा को ग्वालियर से इंदौर भेजकर सुबोध कुमार जैन के स्थान पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया। जबकि इंदौर के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन को देवनारायण मिश्रा की जगह रीवा का प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बनाया गया।