जबलपुर। शहर में एक वृद्ध महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला नर्मदा नदी के बीचो बीच पैदल चलते दिखाई दे रही है इस वीडियो के तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद श्रद्धालुओं का ताता वृद्ध महिला को देखने के लिए उमड़ पड़ा।
वीडियो से की गई छेड़छाड़
इस मामले में थाना प्रभारी ग्वारीघाट भूमेश्वरी चौहान द्वारा बताया गया की आज सुबह वृद्ध महिला ग्वारीघाट क्षेत्र से नर्मदा परिक्रमा के लिए निकल रही थी । इसी दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उन्हें घेर लिया। हालाकी बाद में वृद्ध महिला द्वारा बताया गया कि वह होशंगाबाद की रहने वाली और नर्मदा परिक्रमा के लिए निकली है। इसी दौरान किसी के द्वारा उनका वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। जिससे वह काफी परेशान हो गई और उन्हें पैदल नर्मदा परिक्रमा करने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। क्योकि वे जहां भी जा रही है भारी संख्या में लोग उनके आगे पीछे घूम रहे हैं।