कई थानों के बदले गए टीआई... पुलिस कप्तान ने जारी किया आदेश, देखिए सूची

जबलपुर। पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा देर शाम आदेश जारी कर कई थानो के प्रभारियों को बदला गया है। जिनकी सूची इस प्रकार है..
1- निरीक्षक अरविंद चौबे- थाना कैंट से थाना प्रभारी गोरखपुर
2- निरीक्षक सुजीत श्रीवास्तव - पुलिस लाईन से थाना प्रभारी कैंट
3- निरीक्षक प्रतीक्षा मार्को- थाना तिलवारा से थाना प्रभारी लार्डगंज
4- निरीक्षक सरिता बर्मन- अपराध थाना से थाना प्रभारी तिलवारा
5- निरीक्षक सोमा मलिक -अपराध थाना से थाना यातायात
6- निरीक्षक शोभना मिश्रा- थाना संजीवनी नगर से अपराध थाना
7- कार्य.निरीक्षक कांति कुमार ब्रम्हे - अपराध थाना से थाना प्रभारी संजीवनी नगर
8- कार्य.निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पवार - थाना मदनमहल से थाना प्रभारी ओमती
9-   कार्य. निरीक्षक ओमकार प्रसाद तिवारी- पुलिस लाईन से थाना प्रभारी मदनमहल

Post a Comment

Previous Post Next Post