द बर्निंग ट्रेन : रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन में लगी भीषण आग

जबलपुर। आज सुबह रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन में भीषण आग लग गई। गाड़ी संख्या 09390 रतलाम - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन में चलते समय आग लगी। जिसके बाद गाड़ी आग की लपेटो के बीच लगभग 10 किलोमीटर आगे जाकर रुकी। आग ड्राइविंग मोटर कोच (इंजन) में लगी थी । जानकारी के मुताबिक रतलाम से 17 किलोमीटर दूर नौगांवा स्टेशन से ट्रेन क्रॉस हुई, 4 से 5 किलोमीटर आगे जाकर ड्राइविंग मोटर कोच के जनरेटर मे आग लग गयी थी।जिसके बाद धीरे-धीरे आग ट्रेन में बगल वाली बोगी तक फैल गई। 
यात्रियों में मची दहशत
ट्रेन में आग लगी देख यात्रियों में दहशत मच गई इस दौरान उन्होंने चेन पुलिंग करने की कोशिश की। जिसके बाद ट्रेन रुकते ही यात्री दौड़ते कूदते हुए स्टेशन पर उतरे। हालांकि समय रहते हुए फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया इस हादसे में ड्राइविंग मोटर कोच और एक बोगी पूरी तरह जल गई। वही किसी भी यात्री को कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post