जबलपुर । मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रमुख त्योहार ईद के मौके पर रानीताल ईदगाह में मुफ्ती ए आज़म मप्र हजऱत मौलाना मुहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने तमाम शहर के मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि इतनी गर्मी होने के बावजूद आपने रोजा रखा है मैं इसकी मुबारकबाद देता हू। मौलाना साहब ने कहा प्रशासनिक अधिकारियों शुक्रिया अदा किया और जल विभाग, विद्युत विभाग से जो कमी हुई है उसको आगे ध्यान में रखकर आगे इससे बढ़कर कार्य को अंजाम दे। मौलाना साहब ने मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया, मौलाना साहब ने कहा कि मीडिया का रोल काबिले तारीफ है जिन्होंने कौमी एकता के माहौल को हमेशा से कायम रखा है, आज भी रख रहे है और उम्मीद है आगे भी रखेंगे ।
नफरती बातों से दूरी बनायें
नायबे मुफ्ती ए आज़म मध्य प्रदेश ने अपनी तकऱीर में कहा की कुछ ताकतें लगी हुई हंै इसलिए ऐसी किसी भी बात पर ध्यान न दीजिये जिससे नफरत फैले। हम हमेशा साथ रहे है और आगे भी साथ रहेंगे। मौलाना साहब ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस तरह से मप्र में अमन बना हुआ है आने वाले समय में भी बना रहेगा। मौलाना साहब ने सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, पुलिस कप्तान का शुक्रिया अदा किया।
सजदे में झुके सर
तकऱीर के उपरांत शहजादा ए नायबे मुफ्ती ए आजम हजऱत सूफी जियाउल हक कादरी बुर्हानी ने प्रात: 10.35 बजे ईदुल फि़त्र की नमाज अदा कराई। लगभग 50 हजार मुस्लिमों ने एक साथ ईदगाह रानीताल मे नमाज अदा की। ईदगाह में अल्लाहो अकबर की गूंज पर हज़ारों सर एक साथ सजदे में झुक गए। नमाजोपरांत ईदुल फि़त्र का खुत्बा पढ़ा गया। अंत में मौलाना साहब ने अमन शांति व खुशहाली की दुआएँ की। नमाज अदा करने के बाद नमाजिय़ो ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की। ईदगाह के प्रवेश द्वार पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मौलाना साहब व मुस्लिम बंधुओं से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। इसी तरह शहर के तमाम ईदगाहों में नमाजियों का आगमन हुआ और घर-घर मीठी ईद मनाई गई।