10 किलो गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार...अधारताल पुलिस की कार्रवाई

जबलपुर। मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा पाया गया है । थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि संजय नगर पहाड़ी के पास में लगभग 35 वर्षीय एक महिला एवं एक 18 वर्षीय लड़का अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये रखे हैं। सूचना पुलिस ने दबिश दी जहा पर संजय नगर पहाड़ी के पास पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों में अपना नाम 19 वर्षीय प्रेेम कोरी निवासी संजयनगर पावर हाउस के पीछे अधारताल एवं 32 वर्षीय अल्का मलिक निवासी संजयनगर पावर हाउस के पीछे अधारताल बताया। 
अप्पू के कहने पर बेच रहे थे गांजा
पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर  थैले मैं पन्नी के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला। इसी प्राकर महिला के थैले की तलाशी लेने पर थैले में मादक पदार्थ गांजा तथा 2 मोबाइल (रेडमी, सेमसंग कम्पनी) एंव नगद 300 रूपये रखे मिली, गांजा तौल करने पर कुल 10 किला गांजा जोना पाया गया। उक्त मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर अजीत उर्फ अप्पू सोनकर निवासी भरतीपुर ओमती के कहने पर गांजा बेचना बताते हुये  प्रत्येक खेप पर 2-2 हजार रूपये दोनों को देना बताया। उक्त गांजा भी दोनों को अप्पू सोनकर द्वारा बेचने के लिये देना बताये। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 10 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 2 लाख रूपये का, 3 मोबाइल, 770 रूपये नगद जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपी अप्पू उर्फ अजीत सोनकर की सरगर्मी से तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post