जबलपुर। अवैध रूप से 407 लोडिंग वाहन में शराब भरकर ले जा रही गाडी को पुलिस ने पकडा है। इस मामले में थाना प्रभारी गोराबजार विजय सिंह परस्ते ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि भोंगाद्वार देशी कलारी के पास अवैध रूप से 4 पहिया लोडिंग वाहन में शराब लोड कर विक्रय हेतु लाई गई है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। जहां पर भोंगाद्वार कलारी के पास वाहन का चालक पुलिस केा देखकर वाहन की चाबी लेकर भाग गया। जिसके बाद पीछे बैठे एक व्यक्ति भी भाग गया। इस दौरान 407 लोडिंग वाहन की पीछे तलाशी लेने पर खाकी रंग की 550 पेटी देशी शराब कि लोड मिली। जिसको चैक करने पर प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 27 हजार 500 देसी शराब के पाव लगभग 20 लाख 62 हजार 500 रूपये के पेटियों में भरी रखी मिली।
आरोपियों की तलाश शुरू
पुलिस ने शराब सहित वाहन जब्त करते हुए वाहन चालक, शराब ठेकेदार एवं एक अन्य व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान थाना गोराबजार की उप निरीक्षक संगीता चौधरी, सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, महिला आरक्षक लिली तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, अरविन्द श्रीवास्तव आदि की भूमिका रही।