200 बड़े बकायादारों की संपत्तियां हुई कुर्क...कल से होगा टैक्स वसूली का अभियान तेज

जबलपुर । नगर निगम द्वारा संचालित वसूली अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने तथा अभियान को गति देने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने वसूली के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्य स्वच्छता निरीक्षक से लेकर अपर आयुक्त तक की डयूटी लगाई है। निगमायुक्त ने सभी प्रमुख अधिकारियों को प्रतिदिन 25-25 बड़े बकायादारों के विरूद्ध कुर्की, नल कनेक्शन काटने के साथ सख्ती से बकाया करों की राशि वसूली करने का लक्ष्य भी दिया है। इस संबंध में निगमायुक्त ने बताया कि वसूली के कार्यो में अब किसी प्रकार की कोई रियायत बरतने की जरूरत नहीं है, क्योंकी अब मात्र 8 दिन शेष बजे हैं। उन्होंने बताया कि आज सभी 16 संभागों के अंतर्गत 200 से अधिक बड़े बकायादारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की गई है। अब यह कार्यवाही और गति के साथ बढ़ाई जायेगी। 
वसूली पर लगेंगे सभी विभागों के अधिकारी
इस संबंध में निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संभागवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर अधिनस्त कर्मचारियों के साथ प्रातः 9 बजे से ही संभागों का भ्रमण कर वसूली के कार्य सम्पादित करने आदेश जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि संभाग क्रमांक 1 गढ़ा के प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, संभाग क्रमांक 2 कछपुरा के प्रभारी अधिकारी अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी एवं राजेश गोस्वामी, संभाग क्रमांक 3 रामपुर के प्रभारी अधिकारी कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, संभाग क्रमांक 4 छोटी लाईन फाटक के प्रभारी अधिकारी अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, कार्यपालन यंत्री जी.एस. मरावी, संभाग क्रमांक 5 संजय गांधी मार्केट के प्रभारी अधिकारी सुनील दुबे, संभाग क्रमांक 6 क्षेत्रीय बस स्टैण्ड के प्रभारी अधिकारी सी.ई.ओ. जे.सी.टी.एस.एल. सचिन विश्वकर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सुबह 9 बजे से ही वसूली का कार्य करेगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post