हत्या के प्रकरण में फरार सौरभ उर्फ पत्ता गिरफ्तार


कई हत्याओं का आरोपी, पांच हजार का था इनाम
जबलपुर। ढाई साल से हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे कुख्यात इनामी बदमाश सौरभ सेन उर्फ पत्ता को गिरफ्तार करने में पुलिस का सफलता हाथ लगी है। सौरभ पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। सौरभ पत्ता के विरुद्ध थाना कोतवाली, लार्डगंज, हनुमानताल मे हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ, गोली चलाना, मारपीट, बंमबाजी, अबैध बसूली आदि के 25 अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है, साथ ही थाना कोतवाली मे 04, थाना लार्डगंज में 01, थाना हनुमानताल मे 02 गैरम्यादी व गिरफ्तारी वारंट लम्बित थे। सौरभ पत्ता उर्फ सौरभ सेन फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा 5000/-रुपये (5 हजार रूपये ) का इनाम घोषित किया गया था। उल्लेखनीय है कि ढाई साल पहले कोतवाली क्षेत्र मे शाम के वक्त महिला की हत्या का प्रयास, इसी दिन थाना हनुमानताल अन्तर्गत अर्ध रात्रि को समय गोलू एजाज की हत्या कर आरोपी सौरभ उर्फ पत्ता, पिंकू काला नीरज ठाकुर, मो. अबरार छप्पन ,समीर आदि फरार हो गये थे। प्रकरण में पिंकू काला नीरज ठाकुर, मो. अबरार छप्पन की गिरफ्तारी की गयी थी। उक्त हत्या के मामले मे सौरभ पिता नारायण प्रसाद सेन निवासी दीक्षितपुरा थाना कोतवाली तथा समीर पठान पिता कालू पहलवान लगातार फरार चल रहे थे । पुलिस टीम ने पतासाजी करते हुये आज 17 मई को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर एम.आर. फेर रेड के पास से सौरभ उर्फ पत्ता सेन पिता नारायण सेन उम्र 28 वर्ष जो कि वर्तमान मे गढा फाटक में किराये के मकान में रह रहा था, घेराबंदी कर पकड़ा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post