बैंक गारंटी जमा नहीं कर पाई कंपनी, बेडरोल धुलाई का मिला था काम
जबलपुर। जबलपुर मुख्य स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में सफर करने वाले रेल यात्रियों का स्वच्छ और साफ सुथरा बेडरोल पैकेट उपलब्ध कराने के लिए अहमदाबाद की जिस कैप ए आई कंपनी को मैकेनाइज्ड लांड्री का ठेका रेलवे ने दिया था, उसे कंपनी द्वारा बैंक गारंटी समय पर जमा नहीं करने के चलते निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि कंपनी को 15 मई तक बैंक गारंटी जमा करनी थी, जो वह जमा नहीं कर पाई। उल्लेखनीय है कि इंदिरा मार्केट के पास रेलवे की मैकनाइज्ड लांड्री का ठेका चल रहा था। 14 फरवरी 2018 को अहमदाबाद की कैप ए आई को रेल यात्रियों के बेडरोल धुलाई का ठेका मिला था। रेलवे ने तीन साल पहले जबलपुर रेल मंडल के मुख्य रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होने वाली ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में सफर करने वाले यात्रियों को साफ सुथरे बेडरोल, बेडशीट, तकिया, कंबल, चादर उपलब्ध कराने के लिए स्वयं ही पुल नंबर एक के पास मैकनाइज्ड लांड्री सिस्टम लगाया था। बताया जाता है मंडल के मैकेनिकल विभाग ने लांड्री में धुलाई से लेकर बेडरोल पैकेट बनाने का ठेका 14 फरवरी 2018 को अहमदाबाद की कंपनी कैप ए पाई को दिया था। ठेका शर्तांे के मुताबिक कंपनी को 15 मई तक बैंक गारंटी जमा करनी थी, जो कि ठेकेदार कंपनी जमा नहीं कर पाई, जिसके चलते ठेका निरस्त किया गया है। वहीं रेलवे सूत्रों के अनुसार फिलहाल बेडरोल धुलाई का काम स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है। शीघ्र ही नई निविदा जारी की जाएगी।