देर रात दोनों ने साथ में पी शराब, फिर किया विवाद, सुबह माया की मिली लाश
जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी करने वोल एक युवक ने पहले पत्नी के साथ जमकर शराब पी, उसके बाद चिकिन बनाने को लेकर दोनों में विवाद होने लगा, इससे गुस्साए पति ने अपनी पत्नी के सिर पर पत्थर पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। छत पर सो रहा बेटा शनिवार को जब सोकर उठा तो उसने मां की लहूलुहान लाश देखी। चीख-पुकार सुनकर वहां आसपास रहने वाले लोग एकत्रित हो गए, उसके बाद आधारताल पुलिस को खबर की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराने मेडिकल अस्पताल भेजा और आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस से मिलिी जानकारी के अनुसार खजरी-खिरिया बायपास स्थित निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी कर रहे पंगीलाल गौंड़ ने चिकिन न बनाने पर अपनी पत्नी मायाबाई की पत्थर पटककर हत्या कर दी। देर रात हत्या की वारदात का खुलासा सुबह उस वक्त हुआ, जब बेटा मां को उठाने के लिए छत पर पहुंचा, देखा तो मां खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी है। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर फरार आरोपी पंगीलाल की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी डिंडौरी का रहने वाला है। बेटे ने पुलिस वालों को बताया कि बीती रात उसके पिता पंगीलाल व उसकी मां मायाबाई ने निर्माणाधीन मकान की छत पर बैठकर शराब पी, इस दौरान दोनों के बीच चिकिन बनाने को लेकर विवाद होने लगा, शोर सुनकर बेटा आ गया, जिसने दोनों के बीच हुए विवाद को शांत करा दिया। इसके बाद बेटा सोने के लिए दूसरे मकान की छत पर चला गया, आज शनिवार को सुबह जब बेटा मां को देखने पहुंचा तो वह खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी मिली।