कटनी-नरसिंहपुर के बीच ईएमयू ट्रेन चलाने रेलवे बोर्ड से कोच की मांग


अप डाउनर्स को मिलेगी शीघ्र राहत
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड से शीघ्र ही इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन चलाने के लिए कोच की मांग की है। जबलपुर से कटनी के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है, लिहाजा अब मंंडल ट्रेन के लिए कोचों की मांग कर रहा है। उम्मीद है कि कोच मिलते ही जबलपुर से नरसिंहपुर, कटनी के बीच ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा, इससे तकरीबन 10 हजार अप-डाउनर्स को राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि जुलाई में रेलवे द्वारा नई समय सारिणी घोषित की जाएगी जिसमें ईएमयू ट्रेन के लिए भी समय निकालने का प्रस्ताव है। अजा दके ह िईएमयू ट्रेन में तकरीबन 8 से 10 कोच होते हैं, जो विद्युत से चलते हैं। इसमें लोको (इंजन) बदलने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि इनके अगले और पिछले कोच में इंजन जुड़ा होता है। ट्रेन आखिरी स्टाप पर रुकने के बाद कुछ मिनट के भीतर वापस रवाना हो जाती है। लंबे समय से ईएमयू ट्रेन चलाने की मांग की जाती रही है। इससे जहां अन्य ट्रेनों में अप डाउनर्स की भीड़ को कम किया जा सकेगा, वहीं उन्हें राहत भी मिलेगी। इसका फायदा उन यात्रियों को मिलेगा जो अप डाउनर्स की भीड़ से प्रभावित होते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post