दिग्गी राजा ने किया बहुत बड़ा पाप, वोट न डालने पर मोदी ने कसा तंज


एजेंसी। रतलाम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर करारा प्रहार किया है। दरअसल अपने लोकसभा क्षेत्र में दिग्विजय सिंह व्यस्तता के चलते वोट देने के लिए मध्यप्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक कस्बे राघौगढ़ नहीं जा पाये थे। इस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मतदान के दौरान वोट न डालकर दिग्गी राजा (दिग्विजय) ने बहुत बड़ा पाप किया है। बता दें कि मतदान रविवार को हुआ है। दिग्विजय भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी एवं मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है। मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, साथियों, इनका (दिग्विजय) अहंकार कल भोपाल ने भी देखा। जब देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, अपना प्रतिनिधि चुन रहा है, मैं खुद अहमदाबाद गया था अपना वोट डालने के लिए। राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति भी वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे। और दिग्गी राजा, उनको न लोकतंत्र की चिंता थी, न नागिरकों की चिंता थी और न मतदाताओं की चिंता थी। उन्होंने वोट डालने की जरूरत भी नहीं समझी। उन्होंने आगे कहा, जो 21वीं सदी में भारत की दिशा तय करने के उद्देश्य से वोट डालने के लिए निकल रहा है, उसे आप सिखा रहे हैं कि मतदान करना जरूरी नहीं है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post