तीन आरोपियों से चोरी की चार मोटरसाइकलें जप्त
जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत पुलिस ने देशी पिस्टल और दो कारतूस सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया, पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह और उसके दो साथियों ने मिलकर शहर के विभिन्न स्थानों से मोटर साइकलें भी चुराई है। दबिश देकर पुलिस ने बाइक चोरी में शामिल सभी आरोपियों के पास से चोरी की चार मोटर साइकलें जप्त की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ कार्यालय के पास प्रोफेसर कालोनी निवासी यशवंत सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष को एक देशी पिस्टल और मैग्जीन में भरे हुए दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में यशवंत ने बताया कि वह और उसके दो अन्य साथी शहर के अलग-अलग स्थानों से बाइक भी चुराते थे। पुलिस ने निशानदेही पर दबिश देकर यशवंत के दो अन्य साथियों ेमुकेश पटेल उम्र 27 साल और संतोष मिश्रा उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी माढ़ोताल को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की चार मोटर साइकिलें भी जब्त की, जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4)/379,102 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी यश्वंत ठाकुर के विरुद्ध अलग से धारा 25. 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर देशी पिस्टल कहां से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।