ट्रेनों में सघन जांच, 106 यात्रियों से वसूला जुर्माना


जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के  पीसीसीएम के निर्देश और जबलपुर मंडल रेल प्रशासन के मार्गदर्शन में ट्रेनों में ताबड़तोड़ जांच अभियान चलाया जा रहा है। जबलपुर डिवीजन के सीनियर डी सी एम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता उड़नदस्ते दल के साथ ट्रेनों, स्टेशनों पर लगातार धावा बोल रहे हैं। 

4 व 5 मार्च को भी उन्होंने जबलपुर-मानिकपुर और सतना-रीवा सेक्शन में सघन जांच की। गाड़ी संख्या 11061, 22131,19052,11071,13201,12321 में बेटिकट और अनियमित तरीके से यात्रा करने वालों की धरपकड़ की। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करते पाए गए 20 यात्रियों से 19640 रुपए और अनियमित यात्रा करते पकड़े गए 80 यात्रियों से 41210 रुपए जुर्माना वसूला गया। कुल 106 यात्रियों से 61 हजार 450 रुपए जुर्माना वसूला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post