कांग्रेस विधायक ने कमलनाथ के लिए अपना इस्‍तीफा लिखकर रखा है

भोपाल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधानसभा का चुनाव लड़ सकें, इसलिए उन्होंने इस्तीफा लिखकर रखा है. सक्सेना ने सोमवार को से चर्चा करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा की जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ वहां से चुनाव लड़ें, यही इच्छा उनकी (सक्सेना) भी है, लिहाजा उन्होंने अपना इस्तीफा लिख रखा है, जिस दिन चुनाव लड़ने की बात आएगी, वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे.
बता दें कि छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कमलनाथ सांसद हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ को छह माह में विधानसभा का चुनाव लड़ना होगा. इसके लिए छिंदवाड़ा जिले के कई विधायक अपनी सीटें छोड़ने की बात कह चुके है.

Post a Comment

Previous Post Next Post