जैन प्रतिष्ठान गजरथ के समापन दिवस 23 फरवरी को बंद रहेंगे


जबलपुर। श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव के समापन दिवस 23 फरवरी को शहर के सभी जैन प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह जानकारी मुनि संघ सेवा समिति, गढ़ा जबलपुर गजरथ प्रभाग के संयोजक सिंघई इन्द्रकुमार जैन ने दी। उन्होंने बताया कि इस दिन सकल जैन धर्मावलंबी व्यापार-व्यवसाय से दूर रहकर पूर्ण मनोयोग से धर्म की गंगा बहाएंगे। वे मोक्ष कल्याणक के साथ दोपहर में गज व ऐरावत पर सवार होकर निकले मुनि सुव्रतनाथ भगवान की गजरथ-पथ की सात परिक्रमाओं के स्वर्गिक-दृश्य को सदा के लिए अपनी आंखों व ह्दय में बसा लेंगे। ब्रह्मचारिणी बब्ली दीदी, ब्रहृमचारिणी कल्पना दीदी, महामंत्री कमल दानी, ज्ञानचंद लारेक्स, इंदू जैन, रज्जू जैन, रौनक जैन, मुन्न्ा गांधी, ऋषभ जैन, आलोक जैन, मनीष जैन, सत्येन्द्र जैन, आशीष जैन, मनोज जैन सहित अन्य ने सभी जैन परिवारों से धर्मलाभ की अपील की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post