PM आवास योजना का लाभ दिलाने रोजगार सहायक ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

 

जबलपुर/सिवनी। एमपी के सिवनी में जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त की टीम ने ग्राम रोजगार सहायक ओमेन्द्र कुमार पारधी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। ओमेन्द्र प्रधानमंत्री रोजगार आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए उक्त राशि ले रहा था। 
                          इस संबंध में लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि ग्राम साल्हे कोसमी निवासी अब्दुल वाहब ने अपनी पत्नी सबीना बी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोडऩे व डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया। जिसपर ग्राम रोजगार सहायक ओमेंद्र कुमार पारधी ने स्वीकृत राशि शीघ्र दिलाने के बदले 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिसपर अब्दुल वहाब ने एसपी लोकायुक्त से शिकायत की। इसके बाद आज आवेदन अब्दुल ग्राम साल्हे कोसमी स्थित रोजगार सहायक ओमेन्द्र पारधी के घर पहुंचा। जहां पर ओमेन्द्र को पांच हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी ओमेंद्र कुमार पारधी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13 (1), (बी) एवं 13(2) के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त कार्रवाई में डीएसपी नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर शशि मर्सकोले, ब्रजमोहन सिंह नरवरिया सहित टीम के अन्य अधिकारी शामिल रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post