रेलवे की जमीन में बनी दो मंजिला गोदाम जमींदोज, निर्माण का रास्ता साफ

सतना। एमपी के सतना स्थित गंगवारिया गांव में रेलवे की अधिग्रहीत सरकारी जमीन से आज अतिक्रमण हटाया गया। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में एक दो मंजिला गोदाम को ध्वस्त कर दिया। यह जमीन ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के सतना-पन्ना खंड के बीच स्थित है।

                               बताया गया है कि उक्त अतिक्रमण गंगवारिया निवासी नीरेंद्र सिंह परिहार पिता भूपेंद्र सिंह परिहार द्वारा आराजी नंबर 934 व 934/1 के कुल 0.517 हेक्टेयर रकबे पर पक्का निर्माण करके किया गया था। इस अवैध कब्जे के कारण रेलवे लाइन का निर्माण कार्य काफी समय से बाधित हो रहा था। करीब एक सप्ताह पहले कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने भी इस आराजी का भौतिक सत्यापन करते हुए अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए थे। मुक्त कराई जमीन की अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताई गई है। उक्त कार्रवाई के दौरान एसडीएम नागौद जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार, आरआई व पटवारी टीम के साथ जेसीबी व चैन माउंटेन मशीनें भी थीं। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post