जबलपुर। शनिवार सुबह शहर के व्यस्त खजरी चौराहा के पास एक बड़ा हादसा टल गया। यहाँ सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। धुआं उठने के साथ आग भी बढ़ने लगी। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना के वक्त ट्रक में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जबलपुर। शनिवार सुबह शहर के व्यस्त खजरी चौराहा के पास एक बड़ा हादसा टल गया। यहाँ सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। धुआं उठने के साथ आग भी बढ़ने लगी। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना के वक्त ट्रक में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
