जबलपुर: पनागर में अगरबत्ती कारखाने में भीषण आग, लाखों का कच्चा माल और मशीनें जलकर खाक


जबलपुर।
पनागर के समीप ग्राम मनियारी खुर्द में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ पिछले 15 वर्षों से संचालित एक अगरबत्ती कारखाने में रात करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में कारखाने के अंदर रखी तीन मशीनें और लगभग 10 लाख रुपये का कच्चा माल जलकर पूरी तरह खाक हो गया है।

खेत से लौट रहे युवक ने दी सूचना

घटना की जानकारी तब लगी जब कारखाना संचालक विकास पटेल के चचेरे भाई आनंद पटेल अपने खेत से लौट रहे थे। उन्होंने देखा कि कारखाने के टीन शेड से आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। आनंद ने तत्काल विकास पटेल को फोन कर घटना की सूचना दी। शोर मचते ही परिवार के सदस्य और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

परिजनों ने शुरुआत में निजी वॉटर पंप चलाकर अपने स्तर पर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया गया। हालांकि, तब तक कारखाने में रखा कोयला, चंदन और अन्य कीमती सामग्री जल चुकी थी। कारखाना संचालक विकास पटेल ने इस घटना की लिखित शिकायत पनागर थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post